इंदौर। फिल्म अभिनेता सलमान खान शूटिंग के सिलसिले में शुक्रवार को इंदौर पहुंचे. बताया जा रहा है कि सलमान शुक्रवार शाम 4 बजे इंदौर के अहिल्याबाई एयरपोर्ट पर पहुंचे. सलामान के आने की खबर को पूरी तरह गुप्त रखा गया था, जिसके चलते वहां मौजूद लोगों ने एयरपोर्ट से निकलते हुये उनका वीडियो बना लिया.
शूटिंग के सिलसिले में इंदौर पहुंचे सलमान खान, रेवती रेंज में किया शूट - indore
शूटिंग के सिलसिले में फिल्म स्टार सलमान खान शुक्रवार शाम इंदौर पहुंचे, सलमान के आने की जानकारी मीडिया को नहीं दी गई. वे एयरपोर्ट से सीधे सेट पर पहुंचे और शूटिंग करने के बाद इंदौर में ही रुके.
![शूटिंग के सिलसिले में इंदौर पहुंचे सलमान खान, रेवती रेंज में किया शूट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3118367-thumbnail-3x2-salman.jpg)
सलमान इंदौर एयरपोर्ट पहुंचते ही सीधे गाड़ी में बैठे और उनका काफिला उज्जैन रोड स्थित रेवती रेंज पहुंचा जहां उन्होंने शूटिंग भी की. इस दौरान सलमान के साथ उनके बड़े पापा के बेटे ताहिर भी मौजूद रहे. वहीं रेवती रेंज में भी उनके आने के बाद किसी भी व्यक्ति को अंदर आने की परमिशन नहीं दी गई. वहीं मीडिया को भी उनके कार्यक्रम से दूर ही रखा गया.
सलामन एयरपोर्ट से सीधे रेवती रेंज स्थित शूटिंग रेंज पर पहुंचे और तकरीबन एक से डेढ़ घंटे तक उन्होंने बीएसएफ की रेवती रेंज की शूटिंग रेंज में प्रेक्टिस की वहीं सलमान रात में भी इंदौर में ही रुके. इंदौर में सलमान के रात रुकने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक या दो दिन के शूटिंग शेड्यूल पर शहर आये हैं. आपको बता दें बीते दिनों सलमान ने फिल्म दबंग के सीक्वल की शूटिंग महेश्वर में की थी जिस दौरान स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई थी और विरोध किया था इसी के चलते अब उनकी शूटिंग और दौरों की जानकारी किसी को छिपाया जा रही है.