इंदौर। कमनलाथ सरकार में लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने इंदौरी भाषा शैली में कैलाश विजयवर्गीय पर तंज कसते हुए कहा कि वे उनके बारे में बात नहीं करना चाहते, वह एक फ्रस्टेड आदमी है. वर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने विजयवर्गीय को एक मूर्ख व्यक्ति तक करार दे दिया.
जानिए किसने कैलाश विजयवर्गीय को बताया- 'फ्रस्टेड व मूर्ख आदमी' और दिग्विजय सिंह को चैलेजिंग मैन? - bjp
इंदौर। कमनलाथ सरकार में लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने इंदौरी भाषा शैली में कैलाश विजयवर्गीय पर तंज कसते हुए कहा कि वे उनके बारे में बात नहीं करना चाहते, वह एक फ्रस्टेड आदमी है. वर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने विजयवर्गीय को एक मूर्ख व्यक्ति तक करार दे दिया.
जानिए किसने कैलाश विजयवर्गीय को बताया- 'फ्रस्टेड व मूर्ख आदमी' और दिग्विजय सिंह को चैलेजिंग मैन?
तन्खा के मुताबिक उन्होंने नर्मदा यात्रा के समय दिग्गी से कई सवाल किए थे और पूछा था की इतनी लंबी यात्रा और 1 दिन में 20 किलोमीटर पैदल चल सकते हैं क्या? तब उन्होंने कहा था कि वे एक बार मन बना लेते हैं उसे पूरा करके ही ठानते हैं. उन्होंने नर्मदा यात्रा उसी जोश के साथ पूरी भी की. ऐसे में जो व्यक्ति नर्मदा परिक्रमा पूरी कर सकता है वह कोई भी चैलेंज स्वीकार कर सकता है. भोपाल से चुनाव लड़ना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है.