इंदौर।शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. लगातार चोरी और लूट खी घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र से आया है, जहां बुटीक की दुकान को बदमाशों ने निशाना बनाया और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस अधिकारियों को लगी वह भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए.
घटना शुक्रवार शाम के वक्त है, जब दो युवक दुकान में पहुंचे और शेरवानी देखने लगे. थोड़ी देर बाद एक अन्य युवक भी भीतर आया और व्यापारी को हथियार के दम पर बंधक बना लिया. उसके बाद दोनों युवक व्यापारी के सोने के आभूषण और गल्ले में रखी नकदी लेकर फरार हो गए. व्यापारी के मुताबिक जब बदमाशों ने दुकान में लगे सीसीटीवी देखे तो डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए.