इंदौर।देशभर में कोरोना महामारी से लड़ाइ के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, जहां यह लॉकडाउन बिमारी से लड़ने के लिए कारगर साबित हो रहा है, तो वहीं इससे कई अन्य फायदे भी हो रहे हैं. यातायात सीमित कर दिए जाने की वजह से सड़क हादसों में भी कमी आई है. बात करें इंदौर की तो लॉकडाउन के पहले लगातार एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे थे. लेकिन लॉकडाउन के दौरान हादसों में भारी कमी दर्ज की गई है.
लॉकडाउन में कम हुए सड़क हादसे, कोरोना का कहर जारी - INDORE NEWS
लॉकडाउन बिमारी से लड़ने के लिए कारगर साबित हो रहा है, वहीं इससे सड़क हादसों में भी कमी आई है.
जिले की सीमा कई राष्ट्रीय राजमार्ग से सटी है. राष्ट्रीय राजमार्ग व स्टेट हाईवे पर सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. इंदौर में बीते 1 महीने में एक्सीडेंट के मामलों में आश्चर्यजनक तरीके से गिरावट हुई है. जहां कोरोना वायरस से अभी तक 96 व्यक्तियों की मौत हो गई है, तो वहीं एक्सीडेंट में मरने वालों का आंकड़ा देखें को इसमें 13 सौ परसेंट की कमी आई है. बता दे इंदौर में लॉकडाउन के पहले रोजाना एक या दो एक्सीडेंट के मामले सामने आते थे, लेकिन जब से लॉकडाउन लगाया गया है हादसों की संख्या लगभग ना के बराबर हो गई है. पिछले साल अप्रैल में 248 लोगों की एक्सीडेंट में मौत हुई थी, वहीं 2020 अप्रैल महीने में एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या 18 है.