मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शनिवार को करें शिव पूजा तो मिलेगी शनि-राहु दोष से राहत, दिनभर रहेंगे कई शुभ योग - dwipushkar yoga

शनिवार के दिन विशेष उपाय (Shaniwar Upay) करने से शनि पीड़ा और राहु के दोषों से मुक्ति मिल जाती है. मान्यता है कि जिनकी कुंडली में शनि ग्रह कमजोर है वो लोग शनि और राहु (Remedies for Rahu dosha) की प्रसन्नता के लिए ये विशेष उपाय करें. शनिवार (Shanivar ke upay and totke) यानी आज 21 मई 2022 को रवि, सर्वार्थ सिद्धि और द्विपुष्कर योग का विशेष संयोग बन रहा है.

remedies for shani rahu dhaiyya shadhe sati dosha
रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, द्विपुष्कर योग शनि साढ़े साती या शनि ढैय्या राहु दोष

By

Published : May 20, 2022, 10:50 PM IST

Updated : May 21, 2022, 5:16 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क :शनि देव शिव के भक्त और उपासक हैं. शनिवार का दिन भी शनि देव को समर्पित है. शनिवार के दिन पूजा करने से शनि देव शांत होते हैं. मान्यता है कि जिन लोगों की कुंडली में शनि ग्रह कमजोर है, जो लोग शनि साढ़े साती या शनि ढैय्या से पीड़ित हैं उन्हें शनिवार के दिन विशेष उपाय करने से शनि और राहु की पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है. शनिवार (Shani Dev ke upay) यानी आज 21 मई 2022 को रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, द्विपुष्कर योग का विशेष संयोग बन रहा है.

सात परिक्रमा और जल अर्पण :शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना चाहिए. फिर उसके बाद पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करनी चाहिए और उसके समक्ष सरसों के तेल का मिट्टी का दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से शनि पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है. इसके बाद मूर्ति पर सरसों का तेल चढ़ाकर शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए. मान्यता है ऐसा करने से शनि साढ़ेसाती, ढैय्या और राहु के दोषों (Remedies for Rahu dosha) से राहत मिलती है.

जलाभिषेक और दान :शनिवार के दिन जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करना चाहिए. मान्यता है ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न हो जाते हैं. शनिवार के दिन (Shanivar ke upay and totke) शनि से संबंधित चीजें जैसे काला या नीला कपड़ा, काली दाल, काले जूते, सरसों का तेल इत्यादि चीजों का दान करना चाहिए. मान्यता है ऐसा करने से शनि के प्रकोप से बचा जा सकता है. इसके राहु के दोषों से मुक्ति के लिये सात अनाज और मूली का भी दान कर सकते हैं.

2 पापी ग्रहों राहु केतु का मेष और तुला राशि में आगमन, जानिये अपनी राशि का हाल

नीला फूल करें अर्पित : वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है. इस दौरान मकर, कुंभ और मीन राशि वालों पर शनि (Shani rahu ketu transit) की साढ़ेसाती रहेगी. शनिवार के दिन (Remedies for shani rahu dhaiyya shadhe sati dosha) शनि देव के मंत्र ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ रूद्राक्ष की माला से जप करना चाहिए. उन्हें नीले रंग के फूल चढ़ाने चाहिए. मान्यता है ऐसा करने से शनि जन्य दोषों से मुक्ति मिलती है.

आज का शुभ मुहूर्त
सर्वार्थ सिद्धि योग:आज प्रातः 05:37 से 11:46 रात तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा.

रवि योग: आज प्रातः 05:36 से 11:46 रात तक रवि योग रहेगा.

द्विपुष्कर योग:11:46 रात से 05:42 प्रातः मई 22 तक

शनि, राहु, केतु, सूर्य, शुक्र, मंगल की लगातार बदल रही है चाल, इन राशियों पर है साढ़ेसाती और ढैय्या का असर

Last Updated : May 21, 2022, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details