मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आजादी का जश्नः जवानों की कलाई पर बांधी राखी, तो कहीं तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को किया याद - rakshabandhan program indore bsf

इंदौर के बीएसएफ कार्यालय में रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांग छात्राओं ने जवानों की कलाई पर राखी बांधी. वहीं छतरपुर की बड़ामलहरा तहसील में शहीद जवानों को याद करते हुए धूमधाम से तिरंगा यात्री निकाली गई.जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए

आजादी का जश्न

By

Published : Aug 17, 2019, 11:55 PM IST

इंदौर/छतरपुर। इंदौर के बीएसएफ कार्यालय में रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांग छात्राओं ने जवानों की कलाई पर राखी बांधी. वहीं छतरपुर की बड़ामलहरा तहसील में शहीद जवानों को याद करते हुए धूमधाम से तिरंगा यात्री निकाली गई.जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए.

आजादी का जश्न

इंदौर- शहर में बीएसएफ के जवानों ने बीएसएफ कार्यालय पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. जिसमें दिव्यांग छात्राओं ने ऐसे जवानों को राखी बांधी जो अपना कर्तव्य निभाने के चलते घर नहीं जा पाये थे. इस कार्यक्रम में बीएसएफ के अधिकारी भी शामिल हुये. दिव्यांग छात्राओं ने इन अधिकारियों को भी तिरंगा सूत्र बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया. यह पहला मौका था जब इंदौर बीएसएफ कार्यालय में इस तरफ के कार्यक्रम आयोजन किया गया था.
छतरपुर- शहीद जवानों की याद में जिले की बड़ामलहरा तहसील में तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें मंत्री जयवर्धन सिंह के अलावा क्षेत्रीय विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और अन्य विधानसभाओं के विधायक भी शामिल हुए. तिरंगा यात्रा जेबी संगठन कार्यालय से शुरू होकर जटाशंकर स्थित भीमकुंड तक चली. यात्रा में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details