इंदौर। एमडी ड्रग्स के मामले में एक के बाद एक आरोपियों की गिरफ्तारियां हो रही हैं. पुलिस ने पिछले दिनों महाराष्ट्र के एक ड्राइवर शेख गुलाम को गिरफ्तार किया था. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है . उसने इंदौर के छह लोगों के नाम की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस अब उन छह लोगों की तलाश में जुटी हुई है.
एमडी ड्रग्स केस में धरपकड़ जारी
70 करोड़ के एमडी ड्रग्स के मामले में क्राइम ब्रांच लगातार आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है. पुलिस अभी तक 29 आरोपियों को गिरफ्तार चुकी है. पकड़े गए आरोपियों में इंदौर शहर के साथ ही अन्य शहरों के आरोपी भी शामिल हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच ने शाहिद और रईस से मिली जानकारी के आधार पर ड्रग सप्लाई करने वाली महिला के ड्राइवर शेख गुलाम को गिरफ्तार किया था. वो इंदौर से लॉक डाउन के समय ड्रग्स लेकर मुंबई गया था और डीलरों को सप्लाई की थी. एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक उससे हुई पूछताछ में पता चला है, कि इंदौर में वह छह लोगों से जुड़ा था. पकड़े गए आरोपी शेख गुलाम ने उन छह लोगों की जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच को दी है. इंदौर क्राइम ब्रांच अब उन छह लोगों की तलाश में जुटी हुई है.