इंदौर/खंडवा। उदयपुर में कन्हैया लाल शाहू की निर्मम हत्या से आक्रोशित हिंदू संगठनों द्वारा देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी के तहत इंदौर 12 स्थानों सहित खंडवा में भी गुरुवार को बजरंग दल के काफी कार्यकर्ता द्वारा आतंकवाद के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया गया. इस दौरान राजस्थान सरकार का भी विरोध किया गया. (Udaipur Tailor Killing) (Protest against Udaipur Murder Case in MP)
आरोपियों के खिलाफकड़ी कार्रवाई की मांग: इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के 12 चौराहे पर आतंकवाद और राजस्थान सरकार का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज करवाया, साथ ही प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान सरकार से मांग की है कि "जिन लोगों ने इस तरह की बर्बरता की है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें सजा दी जाए." बता दें कि इस दौरान बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिसे देखते हुए इंदौर पुलिस भी तैनात थी.