मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

फरार MLA पुत्र पर गृहमंत्री की चेतावनी, कहा- ऐसी सजा मिलेगी कि डर जाएंगे अपराधी - prize money increased on accused karan

रेप के मामले में फरार विधायक के बेटे करण मोरवाल पर पुलिस ने इनामी राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा कि आरोपी को ऐसी सजा मिलेगी कि अपराधियों में भय व्याप्त होगा.

karan morwal
फरार करन को ढूंढो

By

Published : Oct 20, 2021, 2:17 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 3:57 PM IST

इंदौर। बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर इनामी राशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दी गई है. रेप का केस दर्ज होने के बाद से ही विधायक का बेटा करण मोरवाल फरार चल रहा है. उसकी तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर छापे भी मारे हैं. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पुलिस को इस मामले में फ्री हैंड दिया है.

करण की जानकारी दो, 25 हजार लो

पिछले दिनों महिला थाने पर एक युवती ने बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था. तभी से आरोपी करण फरार चल रहा है. पुलिस ने करण की तलाश में कई जगह छापे मारे, लेकिन करण का कुछ पता नहीं चला. पुलिस ने उसकी सूचना देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की है. करण पर पहले इनाम की रकम 15 हजार रुपए थे, जिसे अब बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी करण मोरवाल के भाई शिवम मोरवाल को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया है . तब विधायक मुरली मोरवाल भी इंदौर पलासिया थाने पहुंचे थे और पूरे मामले में पुलिस को सहयोग करने की बात कही .लेकिन उसके बाद भी आरोपी करण मोरवाल अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
इनाम की राशि मे हुई बढ़ोतरीमहिला पुलिस थाने की पुलिस फोर्स लगातार आरोपी करण मोरवाल के विभिन्न ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई कर रही है. बड़नगर उज्जैन के साथ ही अन्य जगहों पर आरोपी करण मोरवाल के वांटेड के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं. इसके बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. इससे पहले पुलिस ने आरोपी करण मोरवाल पर 15000 रुपए का इनाम घोषित किया था, जिसे आज इंदौर आईजी ने बढ़ाकर 25000 रुपए कर दिया है.गृह मंत्री ने पुलिस को दिया फ्री हैंड पिछले दिनों पुलिस ने आरोपी करण मोरवाल की विभिन्न संपत्तियों की कुर्की को लेकर एक आदेश भी जारी किया था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते वह आदेश लागू नहीं हो पाया है . आरोपी को पकड़ने के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंदौर पुलिस को विभिन्न तरह के दिशा निर्देश देते हुए आरोपी करण मोरवाल को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आरोपी करण के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा, ताकि मध्य प्रदेश में ऐसे आरोपियों में भय व्याप्त हो जाए.
आईजी हरिनारायण चारि मिश्र
चुनावी रणक्षेत्र Prithvipur में Double Murder: 2 किसानों की गला रेतकर हत्या


कोर्ट में सरेंडर करने की है सम्भावना

सूत्रों के मुताबिक आरोपी करण कोर्ट में भी सरेंडर कर सकता है. आरोपी के बारे में पुलिस को यह भी सूचना मिल रही है कि वह राजस्थान के माध्यम से नेपाल भी भाग सकता है . पिछले दिनों उसकी लास्ट लोकेशन भी राजस्थान की आई थी.

Last Updated : Oct 20, 2021, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details