मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में दिखा पेट्रोल-डीजल की कीमत पर बढ़े सेस का असर, जानें किस शहर में बढ़े कितने दाम

मध्य प्रदेश के सभी शहरों में 6 जुलाई की आधी रात से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. प्रदेश के लगभग सभी शहरों में पेट्रोल और डीजल दोनों पर 4-4 रुपए के आसपास की बढ़ोतरी हुई है. जिस पर प्रदेश की जनता ने नाराजगी जाहिर की है.

मध्य प्रदेश में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

By

Published : Jul 6, 2019, 1:56 PM IST

जबलपुर/इंदौर। आम बजट में पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाए गए सेस का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश के सभी शहरों में 6 जुलाई की आधी रात से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. आइए जानते हैं कि प्रदेश के किन शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कितनी वृद्धि की गई है.

जबलपुर
जबलपुर में पेट्रोल की कीमत में 4.67 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद संस्कराधानी में पेट्रोल की कीमत 73.67 रुपए से बढ़कर 78.64 रुपए हो गई है. इसी तरह डीजल के दामों में भी 4.56 रुपए बढ़ाए गए है. जिसके बाद डीजल के दाम 65.71 रुपए से बढ़कर 70.27 रुपए हो गए हैं.

जबलपुर में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

इंदौर
प्रदेश की आर्थिक राजधानी के नाम से मशहूर इंदौर में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. बजट में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर 1 प्रतिशत सेस बढ़ाए जाने के बाद प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने भी 28 वेट बढ़ाया है, इंदौर में पेट्रोल में 4.53 रुपए की बढ़ोतरी होने के बाद पेट्रोल की कीमत 78.27 रुपए हो गई है. तो डीजल पर 4.43 रुपए बढ़ाए जाने के बाद डीजल की कीमत 70.20 रुपए हो गई है.

इंदौर में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

झाबुआ
झाबुआ में पेट्रोल-डीजल के दामों बढ़ोतरी हुई. शुक्रवार को झाबुआ में पेट्रोल की कीमत जहां 74.22 रुपए थी. शनिवार से यह कीमत 78.75 पैसे हो गई. डीजल की कीमत भी बढ़कर 66.20 रुपए से बढ़कर 70.63 रुपए हो गया. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है.

झाबुआ में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

रतलाम
मालवा के बड़े शहरों में शामिल रतलाम में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. रतलाम में पेट्रोल की कीमत 4 रुपए 66 पैसे और डीजल में 4 रुपए 55 पैसे बढ़ाए गए हैं. पेट्रोल-डीजल की इन बढ़ी कीमतों पर रतलाम के निवासियों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. लोगों का कहना है कि इससे आम आदमी की मुश्किले बढ़ेगी.

रतलाम में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

छिंदवाड़ा
आम बजट में पेट्रोल-डीजल पर 1 फीसदी की एक्साइज ड्यूटी लगाए जाने के बाद छिंदवाड़ा में पेट्रोल की कीमत 4 रुपए 53 पैसे बढ़ गई है, तो वहीं डीजल में 4 रुपए 43 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. छिंदवाड़ा के किसानों ने बढ़ी कीमतों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इससे किसानों को नुकसान होगा.

छिंदवाड़ा में भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

रीवा
विंध्य जोन के सबसे बड़े शहर रीवा में पेट्रोल की कीमतों में 4 रुपए का इजाफा हुआ है. जिससे में रीवा में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए पर पहुंच गई है. जबकि डीजल पर 4.30 रुपए बढ़े है. जिसके बाद डीजल 70 रुपए बिक रहा है.

रीवा में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

शहडोल
शहडोल में पेट्रोल के दाम 4 रुपये 53 पैसे बढ़ गए हैं. अब शहडोल में पेट्रोल के दाम 79.81 पैसे के करीब बिक रहा है. इसी तरह डीजल के दामों में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. शहडोल में डीजल के दाम आज 71 रुपये 61 पैसे हो गए हैं. डीजल के दाम में आज 4 रुपये 43 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.

शहडोल में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details