इंदौर। दूध विक्रेता कंपनी सांची द्वारा दूध के भाव बढ़ाने के बाद अब उत्पादक और विक्रेता संघ भी दाम बढ़ाने जा रहा है. इसके लिए 5 जून को एक बैठक बुलाई गई है जिसमें ₹2 प्रति लीटर दाम बढ़ाने के आसार हैं.पशुओं को खिलाए जाने वाले पशु आहार महंगा होने और दूध उत्पादन क्षमता में कमी होने के कारण जिले में दूध को लेकर आई कमी से दूध के भाव बढ़ने को लेकर यह हालात निर्मित हुए हैं. सांची के दाम बढ़ाने के बाद अब खुले रूप से बिकने वाले दूध के भी दाम बढ़ने की संभावनाएं बन गई है.
सांची ने बढ़ाए दूध के दाम, तो विक्रेता संघ ने बुलाई अहम बैठक - इंदौर
भीषण गर्मी की मार के साथ-साथ ब जिले के लोगों को महंगाई यानी दूध के बढ़ते भाव की भी मार झेलनी पड़ सकती है दूध विक्रेता कंपनी सांची द्वारा दूध के भाव बढ़ाने के बाद अब उत्पादक और विक्रेता संघ भी दाम बढ़ाने जा रहा है.
![सांची ने बढ़ाए दूध के दाम, तो विक्रेता संघ ने बुलाई अहम बैठक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3459841-1071-3459841-1559566246514.jpg)
बढ़ सकते हैं दूध के दाम
बढ़ सकते हैं दूध के दाम
दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष भरत मथुरा वाला ने बताया कि निजी कंपनी द्वारा जिस तरह से भाव बढ़ाए गए हैं उसी के चलते इंदौर जिले के दूध विक्रेता संघ एवं दूध उत्पादक संघ ने 5 जून को एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी हालातों को सामने रखते हुए दूध के दाम बढ़ाने पर निर्णय लिया जा सकता है.