इंदौर। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के बाद इंदौर पुलिस ने भी खुद की सतर्कता के लिए काम करना शुरू कर दिया है. इंदौर आईजी ने आदेश जारी करते हुए शहर के सभी थानों में लगने वाली पुलिसकर्मियों की उपस्थिति को निरस्त कर दिया है. अब पुलिसकर्मियों को व्हाट्सएप के जरिए उनके अगले दिन की ड्यूटी की जानकारी भेजी जाएगी.
पुलिसकर्मियों की अटेंडेंस को किया गया बंद, व्हाट्सएप से दी जाएगी ड्यूटी की सूचना - व्हाट्सएप न्यूज
इंदौर लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से पुलिस ने भी जवानों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं, शहर के सभी थानों में लगने वाली पुलिसकर्मियों की उपस्थिति को निरस्त कर दिया है. अब सभी पुलिसकर्मियों को उनकी नई ड्यूटी की जानकारी व्हाट्सएप पर दी जाएगी.
आईजी विवेक शर्मा ने आदेश जारी करते हुए शाम के समय थानों में उपस्थिति के लिए एकत्रित होने पर रोक लगा दी है. अब व्हाट्सएप से पुलिसकर्मियों को उनके अगले दिन की ड्यूटी की सूचना दी जाएगी. इसके लिए हर थाने के व्हाट्सएप ग्रुप को सक्रिय करने के निर्देश आईजी ने दिए हैं.
मध्यप्रदेश में सबसे अधिक कोरोना के मामले इंदौर शहर में मिल रहे हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों को भी लगातार जिम्मेदारी के साथ शहर में ड्यूटी करना पड़ रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब उनके थानों पर एकत्रित होने पर रोक लगाने के निर्देश आईजी ने दिए है, ताकि पुलिसकर्मियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इंदौर शहर में जोन इंदौर थाना प्रभारी भी कोरोना वायरस के शिकार हैं. जिसके चलते अब पुलिस प्रशासन सर्तक नजर आ रहा है.