इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित एक क्लीनिक में इलाज कराने गये एक सिरफिरे युवक ने चाकुओं से हमला कर 50 वर्षीय नर्स लता वर्मा की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर ले लिया है. इसके साथ ही मृत नर्स के पति डॉ रामकृष्ण वर्मा से आरोपी की शिनाख्त भी कराई गई है.
नर्स की हत्या के आरोपी को पुलिस ने लिया रिमांड पर, पहले से दर्ज हैं कई मामले - इंदौर
तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित एक क्लीनिक में इलाज कराने गये एक सिरफिरे युवक ने नर्स लता वर्मा की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर ले लिया है.
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है, कि आरोपी रफीक अक्सर इलाज करवाने के लिए जाता था और इसी वजह से डॉक्टर वर्मा के पूरे क्लीनिक की जानकारी भी उसे पहले से थी. इलाज नहीं होने से खफा होकर उसने यह कदम उठाया था. हालांकि पुलिस इस कहानी को अभी भी पूरी तरह सच नहीं मान रही है. पुलिस ने महिला के पति डॉ रामकृष्ण वर्मा और आरोपी का आमना सामना भी कराया है जिसमें डॉक्टर ने आरोपी को पहचाना है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी रफीक पहले भी एक हत्या कर चुका है और उस पर हत्या के अलावा कई अन्य आरोप भी दर्ज हैं. इस पूरे मामले में आरोपी का मेडिकल भी कराया गया है. आरोपी के कॉल डिटेल निकालने के साथ ही आरोपी से पूरे मामले की बारीकी से पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.