मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर से राजस्थान और महाराष्ट्र में भेजे जा रहे थे मिलावटी मसाले, 10 लाख का सामान जब्त - इंदौर में मिलावटखोरों के पास से दस लाख का माल जब्त

इंदौर में पालदा औद्योगिक क्षेत्र में मिलावटी मसाले बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई की गई. इसके तहत पुलिस ने भारी मात्रा में मिलावटी मसाले बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी प्रोपराईटर कमल जैन के खिलाफ करवाई की है. (Police raid on spice factory) (Police action against adulterers in Indore)

इंदौर में मिलावटखोरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
Police raid on spice factory

By

Published : Feb 3, 2022, 12:32 PM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश पुलिस लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच और भंवरकुआं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में संचालित हो रही मसाला फैक्ट्री पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस को मौके से भारी मात्रा में मिलावटी मसाले मिले. इसके बाद पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच करते हुए कार्रवाई की.

इंदौर में मिलावटखोरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

मिलावटखोरों के पास से 10 लाख का माल जब्त
शहर के पालदा औद्योगिक क्षेत्र में मिलावटी मसाले बनाने वाली फैक्ट्री मेसर्स सुखलाल संस ट्रेडर्स फर्म पर कार्रवाई की गई. फैक्ट्री मालिक खड़ी हल्दी काली मिर्ची को पॉलिश कर उन्हें देश के अन्य राज्यों में भेजता था. सूचना के बाद खाद्य विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान 10 लाख से अधिक का माल बरामद हुआ है. यह सारा सामान अमानक स्तर का है. खाद्य विभाग ने सभी सामानों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया है.

इंदौर में मिलावटखोरों के पास से दस लाख का माल जब्त

खाद्य पदार्थ के नमूने को जांच के लिए भंडारण की संभावना के आधार पर सैंपल परीक्षण के लिए भेजा गया है. साथ ही खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खुले मसाले विक्रय करना प्रतिबंधित है. इसके साथ ही खुले मसाले विक्रय करने से मिलावट की आशंका अधिक होती है. इसी वजह से यह स्वास्थ के लिए हानिकारक होता है. इस संबंध में खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग ने आरोपी प्रोपराईटर कमल जैन के खिलाफ करवाई की.

इंदौर में मिलावटखोरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

रास्ते में मिले लावारिस सूटकेस में हुई हलचल, खोलकर देखा तो निकला बच्चा, जानें पूरा मामला

राजस्थान और महाराष्ट्र में किया जा रहा था सप्लाई
आरोपी मिलावटी मसालों को महाराष्ट्र और राजस्थान के कई शहरों में सप्लाई करता था और पिछले काफी सालों से इसी तरह से सप्लाई कर लाखों रुपए का सामान बाजार में खपा भी दिया गया है. इसी के साथ जहां महाराष्ट्र ,राजस्थान में मिलावटी मसालों को सप्लाई की जा रही थी, तो वहीं मध्यप्रदेश के भी कई शहरों में भी आरोपी मिलावटी मसाले की सप्लाई करता था. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Police raid on Indore spice factory) (Police action against adulterers in Indore) (Indore adulterated spices supply)

ABOUT THE AUTHOR

...view details