इंदौर।फरार चल रहे भू-माफियाओं के खिलाफ इंदौर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही हैं. भू माफियाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही हैं. इस कड़ी में करोड़ों रुपए की जमीन धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी भू माफिया सुरेंद्र संघवी के पलासिया स्थित कार्यालय पर पुलिस ने दबिश दी. जमीन धोखाधड़ी से संबंधित दस्तावेज खंगाले और कई अहम दस्तावेज जब्त किए.
पुलिस के हाथ लगे अहम दस्तावेज
रविवार शाम को एमआईजी थाना प्रभारी अपने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ प्लाजा स्थित भूमाफिया सुरेंद्र तन्वी के ऑफिस पर पहुंचे. यहां जमीन धोखाधड़ी से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला. इसी दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी पुलिस कर्मियों के साथ थे. भू माफिया सुरेंद्र संघवी के कार्यालय में करीब दो घंटे तक हुई सर्चिंग में महत्वपूर्ण दस्तावेज पुलिस को मिले हैं.
कांग्रेस नेता पंकज संघवी का भाई है भू माफिया
वहीं जिस भू माफिया के खिलाफ पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया है. वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज संघवी के भाई सुरेश संघवी है. वहीं उनके भतीजे पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है. पंकज संघवी के बारे में बताया जाता है कि पंकज संघवी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफी करीब माने जाते हैं. इस पूरी कार्रवाई को राजनीतिक रंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में पंकज संघवी कांग्रेस के टिकट से सांसद का चुनाव भी लड़ चुके हैं लेकिन बीजेपी के शंकर लालवानी ने उन्हें काफी वोटों के अंतर से हराया था.