इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जबकि प्रशासन की सख्ती के बावजूद लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए पार्टी कर रहे हैं. कनाडिया थाना क्षेत्र के एम्पायर एस्ट कॉलोनी के एक बंगले में जन्मदिन पर शराब पार्टी करते कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है.
शराब पार्टी कर रहे 11 युवकों पर कार्रवाई, 6 युवतियों को पुलिस ने दी समझाइश - indore news
इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक बंगले में शराब पार्टी कर रहे 11 युवक और 6 युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं पुलिस ने युवतियों को समझाइश देकर छोड़ दिया है, जबकि युवकों पर कार्रवाई की है.
जानकारी के मुताबिक रहवासियों के शराब पार्टी का विरोध करने और शिकायत करने के बाद पुलिस ने पार्टी से 11 युवक और 6 युवतियों को हिरासत में लिया है. जहां पुलिस ने युवतियों को समझाइश देकर छोड़ दिया है, जबकि युवकों पर प्रशासन द्वारा लागू रात्रि कर्फ्यू और धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है.
कोरोना संक्रमण के चलते प्रतिबंध लगाया गया है और ऐसी ही पार्टियों के कारण शहर में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है. प्रशासन लाख दावे कर रहा है, लेकिन शहर का युवा देर रात ऐसी पार्टियां करने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है.