इंदौर। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार मुहिम चलाई जा रही है. पुलिस कमिश्नर ने इंदौर शहर के तकरीबन 19 आरोपियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है., जोकि अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. वहीं जिन आरोपियों पर जिलाबदर की कार्रवाई की गई है, उन पर तकरीबन आठ से 10 अपराध दर्ज है और वह लगातार शहर में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए थे.
19 आरोपियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई: अब तक शहर में बदमाशों को जिलाबदर करने का अधिकार कलेक्टर के पास होते था, पुलिस उनका प्रस्ताव बनाकर भेजती थी. लेकिन इसके चलते यह प्रोसेस लंबा हो जाता था, लेकिन पुलिस कमिश्नर सिस्टम जब से लागू हुआ है, यह अधिकार पुलिस कमिश्नर के पास आ चुके हैं. इसी के चलते पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई कर रही है. इंदौर पुलिस कमिश्नर ने इंदौर शहर के बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है, जो अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई: इंदौर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू हुए चार माह हो चुके हैं और इस सिस्टम के लागू होते ही पुलिस के पास विभिन्न तरह के आदेश भी आ चुके हैं. जिसमें जिलाबदर और अन्य अधिकार शामिल है, बता दें कि बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है, तो वहीं पुलिस कमिश्नर जिला बदर की कार्रवाई कर रहे हैं. जिन 19 अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने जिलाबदर की कार्रवाई की है, उन आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज थे.