मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शराब के पैसे नहीं देने पर नशेड़ी ने मारा चाकू, 24 घंटे में पुलिस ने दबोचा - नीलगंगा थाना क्षेत्र उज्जैन

नीलगंगा थाना क्षेत्र में युवक को चाकू के दम पर शराब के लिए पैसों की मांग करने के वायरल वीडियो में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested viral knifeman in ujjain
वायरल चाकूबाज गिरफ्तार

By

Published : Jan 19, 2021, 8:46 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 9:19 PM IST

उज्जैन। पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है, रोजाना किसी न किसी अपराधी का मकान टूटता है या किसी पर रासुका लगाई जा रही है. लेकिन इतनी कार्रवाई के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ऐसे ही एक मामले को पुलिस ने स्वतः संज्ञान में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

वायरल चाकूबाज गिरफ्तार

आरोपी का एक वीडियो नीलगंगा थाना क्षेत्र में वायरल हुआ था, जिसमें वह किसी अन्य युवक से चाकू के दम पर पैसों की मांग कर रहा था. विडियो वायरल होन के बाद पुलिस ने पीड़ित की पहचान कर उसे बुलाया और मामले की जानकारी ली, जिसके बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी.

शराब के लिए मांगे थे पैसे

नीलगंगा थाना क्षेत्र के जयसिंह पुरा में आरोपी ने उसी की कॉलोनी के एक लड़के से शराब के लिए पैसे मांगे थे, जिस पर पैसे नहीं देने को लेकर आरोपी ने लड़के को चाकू मार दिया था.

वायरल वीडियो के कारण घटनाक्रम का पता चला

जयसिंह पुरा में दिन में चलती रोड पर हुआ घटनाक्रम को वही के रहवासी ने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया था. वीडियो में आरोपी चाकू हाथ में लिए धमकी देते नदर आ रहा था. वायरल वीडियो जैसे ही पुलिस अधिकारी के हाथ लगा वैसे ही कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Last Updated : Jan 19, 2021, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details