इंदौर।हीरा नगर थाना क्षेत्र में देर रात उत्पात मचाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने क्षेत्र में अपने साथी की जेल से रिहाई का जश्न गाड़ियों के कांच फोड़कर मनाया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दोस्त के जेल से रिहा होने पर मचाया था उत्पाद - Police arrested two accused
गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोस्त की जेल से रिहाई का जश्न गाड़ियों के कांच फोड़कर मनाया था.
![गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दोस्त के जेल से रिहा होने पर मचाया था उत्पाद Police arrested two accused of vandalizing vehicles in indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5908902-thumbnail-3x2-img.jpg)
मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर और उसके आस आस की कॉलोनी का है. 2 दिन पहले क्षेत्र के रहवासियों ने थाने पहुंचकर शिकायत की थी. जब वह सुबह सो कर उठे तो उनकी गाड़ियों के कांच टूटे हुए थे. वहीं जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो करीब पांच से छह आरोपी क्षेत्र में उत्पात मचाते नजर आए. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका साथी जेल से छूटा था, तो शराब पीने के बाद इस तरह उत्पाद मचाया. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.