इंदौर। प्रदेश में महिला संबंधी अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के जीआरपी थाना क्षेत्र के स्टेशन पर एक 22 साल के युवक ने 8 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Molestation incident
इंदौर में एक युवक ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
युवक ने बच्ची के साथ की छेड़छाड़
घटना जीआरपी थाना क्षेत्र के महू रेलवे स्टेशन की है, जहां एक नई बिल्डिंग का काम चल रहा है. उस बिल्डिंग पर एक युवक ने 8 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. जिसकी शिकायत बच्ची ने परिजनों के साथ जीआरपी थाने पहुंचकर दर्ज कराई. पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.