इंदौर।भारतीय समाज में सेक्स और उससे जुड़ी सामग्री आज भी निजता का विषय है. यही वजह है कि, लोग सेक्स सामग्री की खरीदी और उपयोग जैसे विषय को अपने या अपने सेक्स पार्टनर तक सीमित रखना चाहते हैं. ग्राहकों को इस परेशानी से बचाने के लिए इंदौर में कंडोम और सेक्स से जुड़ी तमाम सामग्री अब पिक एंड पे के ट्रेंड पर बेची जा रही है. मेडिकल दुकानों पर अब कंडोम कुछ इस तरह सजाया जा रहा है कि, पुरुष हो या महिला इसे अपने हाथ से लेकर खुद ही बिना किसी संवाद के मोबाइल फोन के जरिए पेमेंट कर सकते है. (online purchase condoms in indore)
कंडोम के फ्लेवर की मांग तेज: सेक्स को लेकर खुले पन और आधुनिकता की ओर बढ़ते युवा से लेकर बुजुर्ग तक गर्भनिरोधक उपाय को अपनाने में पीछे नहीं है. इंदौर महानगर में आलम यह है कि, यहां बीते कुछ सालों में कंडोम सहित उत्तेजना की दवा, जेल और ऑयल की बिक्री सौ से डेढ़ सौ फ़ीसदी तक बढ़ चुकी है. इसकी वजह बाहरी आबादी मानी जा रही है. इसके अलावा मेट्रो शहरों में बढ़ते सेक्स लाइफ एन्जॉय करने का कल्चर भी है. ऐसा नहीं है कि, सेक्स सामग्री खरीदने में सिर्फ पुरुष ही आगे हैं. बल्कि कंडोम के अलावा उत्तेजना से जुड़ी सेक्स सामग्री खरीदने वाले ग्राहकों में 25 से 30 परसेंट लड़कियां भी हैं जो सामग्री में भी ब्रांड के हिसाब से अपनी पसंद की और खुद ही चुनना चाहती हैं.
क्यों भारत में कम होता है कंडोम का इस्तेमाल
हिचकिचाहट हुई दूर: स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियां और लड़के आधुनिकता के दौर में चाह कर भी मेडिकल की दुकानों पर इसके बारे में अन्य ग्राहकों के रहते खुलकर संवाद नहीं कर पाते थे. दुकानदारों ने इस मनोस्थिति को समझने के बाद अब अपनी दुकानों के बाहर अलग से कंडोम काउंटर सजा रखे हैं. इसकी खासियत यह है कि, जिस ग्राहक को जो ब्रांड चाहिए वह अपने हाथ से लेकर रेट के हिसाब से खुद ही ऑनलाइन या कैश पेमेंट कर दे. नतीजतन सेक्स से जुड़ी सामग्री खरीदने के लिए उसे अब किसी तरह की हिचकिचाहट का सामना नहीं करना पड़ता है. दूसरी तरफ दुकानदारों की ग्राहकी भी तेजी से बढ़ी है. दुकानदार ग्राहकों के मन हर उम्र के लोगों के लिए प्रोडक्ट मंगा रहे हैं.
टोक्यो ओलंपिक में एथलिटों को बाटा जाएगा 1.6 लाख कंडोम, जानिए क्यों ?