इंदौर।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने लेफ्ट-राइट नियम बनाया है. इस नियम के तहत 1 दिन राइट साइड वाली दुकानें संचालित होंगी, तो दूसरे दिन लेफ्ट साइड वाली दुकानें संचालित की जाएंगी, लेकिन इस नियम का उल्लंघन राजवाड़ा स्थित एक दुकान संचालक ने किया. जब कार्रवाई करने के लिए नगर निगम अमला दुकान के पास पहुंचा, तो घंटो तक दुकान के बाहर ही इंतजार करना पड़ा.
नगर निगम के द्वारा लेफ्ट-राइट नियम का उल्लंघन करने वाले दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में नगर निगम को सूचना मिली थी कि फोटोकॉपी दुकान के संचालक द्वारा लेफ्ट-राइट नियम का उल्लंघन किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर जब नगर निगम का अमला वहां पर पहुंचा, तो देखा गया कि कई लोग फोटोकॉपी की दुकान के अंदर काम किया जा रहा है, लेकिन जब नगर निगम की टीम ने अंदर जाने की कोशिश की तो फोटोकॉपी संचालक ने निगम के अमले को अंदर ही नहीं घुसने दिया. काफी जद्दोजहद करने के बाद नाम मात्र की चालानी कार्रवाई फोटोकॉपी दुकान पर की गई.