मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर में किया गया चीन के सामान का बहिष्कार, लोगों ने कहा- हर नागरिक को लड़नी है जंग

चीन के खिलाफ अब पूरे देश में गुस्सा दिख रहा है, इंदौर में भी लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर चीनी सामान का बहिष्कार किया. यह अभियान पूरे इंदौर में चलाया जाएगा.

indore news
इंदौर न्यूज

By

Published : Jun 18, 2020, 1:06 PM IST

इंदौर। गलवान वेली में चीन की कायराना हरकत से पूरा देश गुस्से में है. इंदौर में भी स्थानीय लोगों ने चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए विरोध जताया. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सड़क पर चीन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान लोगों ने चीन के सामान का इस्तेमाल न करने की भी अपील की है.

इंदौर में किया गया चीनी सामान का बहिष्कार

इंदौर के स्कीम नंबर 78 के आम नागरिकों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों ने कहा कि चीन का पूरा व्यापार भारत पर निर्भर है. उसे हमारे देश से ही आय प्राप्त होती है. लेकिन सैनिकों पर हमले के बाद जरूरी है कि अब चीन को सबक सिखाया जाए. इसलिए चीनी सामान की खरीदी तत्काल प्रभाव से बंद करनी होगी.

रिटायर कर्नल मनोज बर्मन ने कहा कि सेना तो सीमा पर लड़ रही है. लेकिन देश के हर नागरिक को आगे आकर अब अपने तरीके से चीन के खिलाफ आंदोलन खड़ा करना चाहिए. रिटायर कर्नल ने कहा कि चीन को सबक सिखाने का सबसे बड़ा हथियार चीनी सामान का बहिष्कार है.

जिसे लेकर इंदौर में एक साथ 100 से अधिक नागरिकों ने चीनी सामान के बहिष्कार का फैसला लिया है. वही अब लोगों को एक हजार घरों में चीनी सामान के सामूहिक बहिष्कार का संकल्प दिलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details