इंदौर। एम वाय हॉस्पिटल में मरीजों को अब एक नई सेवा शुरू की गयी है. जिसके तहत मरीजों को डाइट चार्ट के अनुसार खाना दिया जाएगा. ये पहल शहर के कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने शुरू की है. कमिश्नर ने जरूरत मंद मरीजों के भोजन का जिम्मा खजराना मंदिर समिति को सौंपा है.
अब मरीजों को डाइट चार्ट के अनुसार मिलेगा खाना, एमवाय हॉस्पिटल में बनेगी नई रसोई
इंदौर के एम वाय हॉस्पिटल में जरुरतमंद मरीजों को अब डाइट चार्ट के हिसाब से खाना दिया जाएगा. कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने इसकी जिममेदारी खजराना मंदिर समिति को सौंपी है.
मरीजों के लिए शुरू की जा रही नई व्यवस्था से पहले कमिश्नर ने हॉस्पिटल परिसर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने परिसर के भीतर ही एक नया रसोई घर बनाने की निर्णय भी लिया. इस संबंध में जरूर व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने एमवाय हॉस्पिटल के अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज के डीन और खजराना गणेश मंदिर समिति से सलाह ली.
कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने बताया कि एमवाय हॉस्पिटल में तकरीबन 700 से अधिक मरीज भर्ती रहते हैं, जिनके लिए डॉक्टर्स द्वारा दिए गए मापदंडों के अनुसार भोजन दिया जाना जरुर होता है. साथ ही गर्भवती महिला और बच्चों की भी डाइट डॉक्टर निर्धारित करते हैं. आने वाले समय में यदि यह व्यवस्था कारगर साबित हुई तो मरीज के परिजनों को भी हॉस्पिटल परिसर में उचित मूल्य पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.