इंदौर। देवास के उदयपुर से इंदौर के लिए निकली यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट घायलों से मिलने पहुंचे.
दरअसल यात्री बस देवास जिले के उदयपुर से इंदौर के लिए निकली, लेकिन बागली के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससें उसमें सवार यात्री घायल हो गए. बस में तकरीबन 50 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से 10 यात्रियों को गंभीर चोट लगी है. उन्हें इलाज के लिए इंदौर के हॉस्पिटल में पहुंचाया गया. वहीं कुछ घायलों को निजी हॉस्पिटल में भी भर्ती किया गया है. हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई है.