मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 3 लोगों की मौत, 10 घायल - indore

देवास के उदयपुर से निकली यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

सड़क हादसे में घायल हुए लोग

By

Published : Jun 26, 2019, 10:53 AM IST

Updated : Jun 26, 2019, 11:16 AM IST

इंदौर। देवास के उदयपुर से इंदौर के लिए निकली यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट घायलों से मिलने पहुंचे.


दरअसल यात्री बस देवास जिले के उदयपुर से इंदौर के लिए निकली, लेकिन बागली के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससें उसमें सवार यात्री घायल हो गए. बस में तकरीबन 50 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से 10 यात्रियों को गंभीर चोट लगी है. उन्हें इलाज के लिए इंदौर के हॉस्पिटल में पहुंचाया गया. वहीं कुछ घायलों को निजी हॉस्पिटल में भी भर्ती किया गया है. हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई है.

सड़क हादसे में घायल हुए लोग


⦁ शराब पीकर बस चला रहा था ड्राइवर
⦁ तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
⦁ बिना परमिट के चल रही थी बस
⦁ इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए घायल

वहीं जब हादसे की सूचना मंत्री तुलसी सिलावट को लगी, तो वह भी एमवाय हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. उन्होंने एमवाय अधीक्षक को निर्देश दिए कि घायलों को तत्काल सही उपचार दिया जाए, साथ ही उन्होंने घायलों को मदद का आश्वासन भी दिया.

Last Updated : Jun 26, 2019, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details