मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

DAVV में कराया जा रहा ऑनलाइन योगा कोर्स, विदेशों से भी लोगों ने कराया पंजीयन - online yoga therapy dav indore

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय योग विभाग द्वारा ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया था, जिसमें अब तक करीब 80 बच्चों ने अपना पंजीयन कराया है.

Online yoga course
ऑनलाइन योगा कोर्स

By

Published : Jun 17, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 2:38 PM IST

इंदौर। देशभर में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अलग-अलग तरह की कवायद की जा रही हैं. वहीं कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मुख्य रूप से शरीर के इम्युनिटी पावर को बढ़ाए जाने पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में इम्युनिटी पावर बढ़ाए जाने के लिए योग को सबसे बेहतर माना गया है. कोरोना काल में सबसे अधिक भारतीय योग पद्धति की मांग बढ़ी है. इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के योग विभाग में भी ऑनलाइन योगा कोर्स शुरू किया गया है. जिसमें प्रदेश के साथ-साथ देश के बाहर के छात्र भी अपना पंजीयन करा रहे हैं.

ऑनलाइन योगा कोर्स
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय योग विभाग द्वारा बीते दिनों ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया था, जिसमें अब तक करीब 80 बच्चों ने अपना पंजीयन कराया है. ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स में छात्रों को योग थेरेपी के बारे में जानकारी दी जा रही है. प्रदेश में पहली बार ऑनलाइन योग थेरेपी कोर्स शुरू किया गया है. योग विभाग के प्रमुख डॉक्टर एसएस शर्मा के अनुसार विभाग द्वारा जो कोर्स शुरू किया गया है. ये कोर्स 45 दिनों का है, 45 दिनों की कक्षा के बाद एक परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसमें पास होने के बाद एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.डॉक्टर एसएस शर्मा के अनुसार संभवतः प्रदेश के साथ-साथ देश में ये पहली बार हो रहा है, जब योग थेरेपी ऑनलाइन सिखाई जा रही है. योग विभाग के इस कोर्स के लिए मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, हैदराबाद के साथ-साथ बाहर के देशों के छात्रों ने अपना पंजीयन कराया है. वर्तमान में कोर्स पूरा होने के बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी. अगर कोरोना की स्थिति सामान्य होती है तो ये परीक्षा ऑफलाइन होगी, अगर स्थिति सामान्य होती है तो इसे ऑनलाइन आयोजित कराया जाएगा.
Last Updated : Jun 17, 2020, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details