इंदौर। ऑनलाइन ठगी के इन दिनों नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. इंदौर (Indore) में खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर एक शख्स से करीब दो लाख की ठगी की गई है. यह सब ऑनलाइन (Online Fraud) हुआ है. गाड़ी बेचने के नाम पर बदमाश ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर ठगी क्या है पूरा मामला
इंदौर के मालवीय नगर गणेश धाम में रहने वाले भगवती प्रसाद जोशी के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात हुई है. पीड़ित भगवती प्रसाद ने बताया कि एक युवक ने अपने आप को आर्मी ऑफिसर बताकर उन्हें फोन किया और गाड़ी बेचने की बात कही. खुद को आर्मी ऑफिसर बताते हुए ठग ने अपना आई कार्ड भी व्हाट्सएप किया. विश्वास में आने के बाद भगवती प्रसाद ने गाड़ी का सौदा कर लिया.
फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर ठगी कई किस्त में जमा करवाए रुपये
पीड़ित भगवती प्रसाद से कथित आर्मी ऑफिसर ने अपने अकाउंट में करीब 15 से 16 किस्तों में दो लाख नौ हजार रुपये जमा करवाए. पूरी रकम देने के बाद भी जब पीड़ित को गाड़ी नहीं मिली तो उन्होंने उससे संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन ठग का फोन बंद मिला. पीड़ित ने मामले की शिकायत इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया और भंवरकुआं थाने में की है.
एटीएम मशीन हैक कर इंदौर में चोरी, सीसीटीवी में कैद बदमाशों की हरकत
साइबर ठगों का है पूरा गिरोह
इंदौर आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने माना कि साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके पीछे एक पूरा नेटवर्क है, जिसे संगठित गिरोह चला रहा है. बता दें कि शासन-प्रशासन लोगों से अक्सर अपील करती है कि ऑनलाइन लेन-देन के वक्त विशेष सतर्कता बरतें.