इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण को पैर पसारे साल भर से अधिक समय हो गया है. हालात अभी भी ठीक नहीं हैं. इस दौरान कई तरह के दृश्य भी देखने को मिले, जो काफी चर्चा में रहे. साल भर पहले कोरोना लॉक डाउन के दौरान पूर्व तुकोगंज थाना प्रभारी की एक फोटो वायरल हुई थी. साल भर होने के बाद वह फोटो आज एक बार फिर नजरों के सामने आ जाती है, कि कैसे कोरोना लॉक डाउन में कोरोना वरियर्स अपने परिवार से दूर रहकर जनता की सुरक्षा कर रहे थे.
तुकोगंज थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास का फोटो हुआ था चर्चित
करीब साल भर पहले जब इंदौर शहर में कोरोना अपने पैर पसार चुका था, तो पुलिस सड़कों पर मोर्चा संभाले हुए थी. कई पुलिसकर्मी अपने घरों से दूर होटलों में रहकर जनता की सुरक्षा में जुटे हुए थे. तुकोगंज थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास का एक फोटो उस समय खूब चर्चित हुआ था. ये फोटो उस समय उनकी पत्नी ने लिया था. निर्मल श्रीवास जब खाना खाने के लिए घर पर गए हुए थे, उसी समय उनकी छोटी बच्ची उनको दूर से निहार रही थी. थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास का ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
पहले दूर , अब परिवार के साथ
साल भर बीत जाने के बाद भी इंदौर शहर की पुलिस लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करवाने में लगी हुई है. कहीं सख्ती से, तो कहीं समझाइश के साथ. अब स्थिति उतनी खराब नहीं है, जितनी साल भर पहले थी. थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास अब उज्जैन में जीआरपी थाने पर तैनात हैं. वे अपने बच्चों के काफी करीब हैं. ऐसी एक और फोटो उनकी फेसबुक और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वह अपने बच्चों के साथ दिखाई दे रहे हैं. एक साल पहले जहां डर का माहौल था, वहीं आज चेहरे पर कोरोना से लड़ने की शक्ति है.
पुलिसकर्मियों ने परिवार से दूर रहकर की जनता की सुरक्षा
साल भर पहले जब कोरोना इंदौर में पैर पसार रहा था, देश भर में लॉक डाउन लगा था. उस समय भी इंदौर के पुलिसकर्मियों ने अपने घरों को छोड़कर होटल और अन्य जगहों पर अपना ठिकाना बनाया हुआ था. उनके परिवार ने भी उस कठिन दौर का डटकर सामना किया था. उस दौरान कई पुलिसकर्मी अपने परिवार से बिछड़ गए थे. पुलिसकर्मी आज भी उसी हौसले के साथ मैदान में डटे हुए हैं.
जूनी इन्दौर थाना प्रभारी की हुई थी कोरोना से मौत