मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नाइजीरियन ठगों को भेजा जेल: हैदराबाद में एक और वारदात का खुलासा - नाइजीरियन ठगों को भेजा जेल

नाइजीरियन ठगों से हैदराबाद की दूसरी घटना का भी हुआ खुलासा . हैदराबाद में ठगी की एक और वारदात का पता चला है. पकड़े गए आरोपियों को भेजा जेल.

nigerian thugs sent to jail
नाइजीरियन ठगों को भेजा जेल

By

Published : Apr 17, 2021, 10:37 PM IST

इंदौर। राज्य साइबर सेल की टीम ने पिछले दिनों दोनों नाइजीरियन को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. एक नाइजीरियन का हैदराबाद कनेक्शन भी सामने आ रहा था. पिछले दिनों आरोपी का हैदराबाद में क्रिमिनल रिकॉर्ड भी सामने आया था.एक और मामला भी नाइजीरियन का हैदराबाद से जुड़ा हुआ सामने आया है. दोनों नाइजीरियन को जेल भेज दिया गया है।

नाइजीरियन ठग जाल, हैदराबाद में भी बनाया शिकार

दोनों नाइजीरियन ठगों को शहर में एक महिला और एक मर्चेंट नेवी के कैप्टन के साथ 35 लाख और 65 लाख की ठगी के मामले में दिल्ली से पकड़ा है. रिमांड खत्म होने के बाद दोनों को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.आरोपियों से हैदराबाद में भी लाखों रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है. राज्य साइबर सेल से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों से जप्त दस्तावेजों की जांच की गई. उसमें पहले हैदराबाद में एक व्यक्ति से लाखों की ठगी का खुलासा हुआ. फिर कल जांच में लाखों की एक और ठगी से पर्दा उठा. इन दोनों घटनाओं में आरोपी विज्डन ने इंदौर में ठगी में जप्त मोबाइल फोन और बैंक खातों का उपयोग किया है. हैदराबाद पुलिस को दोनों मामलों की जानकारी दे दी गई है.

एडवाइजरी की जारी, झांसे में ना आएं

शहर में पढ़े लिखे लोग भी लगातार साइबर ठगों का शिकार होते जा रहे हैं. इससे बचने के लिए साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है, कि सोशल मीडिया पर विदेशी व्यक्तियों की friend request accept ना करें. विदेशी व्यक्ति या फिर किसी अनजान व्यक्ति को व्यक्तिगत जानकारी ना दें .उपहार के झांसे में ना आए. यदि कोई व्यक्ति केस रफा-दफा करने के नाम पर पैसा मांगता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. इससे ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं.

इंदौर में मर्चेंट नेवी ऑफिसर से 65 लाख की ठगी, दिल्ली से नाइजीरियन युवक गिरफ्तार

दोनों नाइजीरियन ठगों से राज्य साइबर सेल की टीम ने काफी बारीकी से पूछताछ की है. आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को भी राज्य साइबर सेल पकड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details