इंदौर। राज्य साइबर सेल की टीम ने पिछले दिनों दोनों नाइजीरियन को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. एक नाइजीरियन का हैदराबाद कनेक्शन भी सामने आ रहा था. पिछले दिनों आरोपी का हैदराबाद में क्रिमिनल रिकॉर्ड भी सामने आया था.एक और मामला भी नाइजीरियन का हैदराबाद से जुड़ा हुआ सामने आया है. दोनों नाइजीरियन को जेल भेज दिया गया है।
नाइजीरियन ठग जाल, हैदराबाद में भी बनाया शिकार
दोनों नाइजीरियन ठगों को शहर में एक महिला और एक मर्चेंट नेवी के कैप्टन के साथ 35 लाख और 65 लाख की ठगी के मामले में दिल्ली से पकड़ा है. रिमांड खत्म होने के बाद दोनों को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.आरोपियों से हैदराबाद में भी लाखों रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है. राज्य साइबर सेल से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों से जप्त दस्तावेजों की जांच की गई. उसमें पहले हैदराबाद में एक व्यक्ति से लाखों की ठगी का खुलासा हुआ. फिर कल जांच में लाखों की एक और ठगी से पर्दा उठा. इन दोनों घटनाओं में आरोपी विज्डन ने इंदौर में ठगी में जप्त मोबाइल फोन और बैंक खातों का उपयोग किया है. हैदराबाद पुलिस को दोनों मामलों की जानकारी दे दी गई है.