इंदौर। अगर आप जन्मदिन, सगाई या परिवार के मांगलिक कार्यक्रमों में गीत संगीत का कार्यक्रम चाहते हैं, तो इंदौर में यह समस्या अब देश के पहले स्ट्रीट सिंगर ने खत्म कर दी है. रोमी नामक यह स्ट्रीट सिंगर बस एक फोन कॉल पर स्कूटर पर सजे हुए पूरे म्यूजिक सिस्टम के साथ आपके घर पहुंचकर गीत संगीत और भजन संध्या का समा बांध देगा. रोमी पिछले पांच साल से इंदौर समेत देश के 4 राज्यों में अपने स्कूटर पर भजन के कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे चुके हैं. उनकी पॉप्युलैरिटी इतनी हो गई है कि उन्हें शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों के लिए गाना गाने बुलाया जा रहा है.
इंदौर से शिरडी तक भजन यात्रा की: रोमी ने स्कूटर पर गाना गाने की शुरुआत 2018 से की थी. हालांकि इसके पहले वे 2008 से भजन लिखते और गाते थे. जब धीरे-धीरे उन्हें जानने वाले एवं इंदौर में कई साईं भक्त उन्हें कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने बुलाने लगे तो उन्होंने सड़कों पर गाने गाना शुरू कर दिया. इसके बाद वे फिल्मी गानों, सुंदरकांड, शिव पुराण, साईं जागरण, जैन भजन, खाटू भजन, सिंधी भजन और पंजाबी भजन तक की ऑनडिमांड प्रस्तुति देने लगे. रोमी को लोग इसलिए भी जानते हैं क्योंकि वह अकेले ऐसे साईं भक्त हैं, जो इंदौर से शिरडी तक की यात्रा भजन गाते हुए कर चुके हैं. साथ ही एक्टिवा से इंदौर से महेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, शिरडी मालेगांव तक भजन यात्रा पूरी कर चुके हैं.
हॉकी को बढ़ावा देने के लिए लगेंगी दो और नई टर्फ, जल्द बनकर तैयार होगा मिनी खेल मैदान