अलीराजपुर। आम के शौकीन लोगों के लिए इस बार अच्छी खबर है. पिछली बार 'नूरजहां' के स्वाद से दूर रहने वाले इस बार अच्छे से उसका आनंद उठा सकते हैं. 'आमों की मलिका' की नाम से मशहूर 'नूरजहां' पर इस बार मौसम की मेहरबानी हुई है. पेड़ों पर नूरजहां आम की अच्छी पैदावार हुई है. इस वजह से आम के प्रेमी काफी उत्साहित हैं.
खास बात यह है कि अभी से ही आम की इस प्रजाति के सारे फल बुक हो चुके हैं. ऐसा भी नहीं है कि इस आम की कीमत साधारण है. एक नूरजहां आम की कीमत 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक है. आम बुक करने में मध्य प्रदेश के साथ ही पड़ोसी राज्य गुजरात के भी कुछ लोग शामिल हैं. लोगों को इस फल का बेसब्री से इंतजार रहता है.
अफगानी मूल की प्रजाति का है फल