मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने किया नामांकन दाखिल, दिग्गज कांग्रेस नेता रहे मौजूद - रैली

इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन रैली के दौरान भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रैली

By

Published : May 1, 2019, 8:46 AM IST

Updated : May 1, 2019, 12:28 PM IST

इंदौर। इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले एक रैली भी निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान खेल मंत्री जीतू पटवारी, तुलसी सिलावट, सज्जन वर्मा, नरेंद्र सलूजा और शोभा ओझा भी मौजूद रहे.

मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने नामांकन दाखिल किया. उनके साथ पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, अश्विन जोशी, गोलू अग्निहोत्री, राजेश चौकसे और पिंटू जोशी जैसे तमाम नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. ये सभी पहले राजवाड़ा पहुंचे. इसके बाद सभी कांग्रेस नेताओं के साथ पंकज संघवी ने पहले देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया. उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रत्याशी पैदल चलते हुए ही रैली की शक्ल में राजवाड़ा से निकलकर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. यहां से सभी कार्यकर्ता पैदल ही कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने नामांकन दाखिल किया.

कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रैली

वहीं रैली के दौरान जीतू पटवारी ने विकास और रोजगार समेत अन्य मुद्दों के आधार पर मतदाताओं से समर्थन करने की अपील की. कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने कहा कि हर हालत में इंदौर लोकसभा सीट की चाबी इस बार बीजेपी से छीननी है, इसलिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को यही मानकर काम करना है कि यह चुनाव वह खुद लड़ रहे हैं. बता दें कि इस बार इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी ने शंकर लालवानी को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने पंकज संघवी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Last Updated : May 1, 2019, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details