मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया सड़कों का लोकार्पण, इंदौर को भी मिलीं कई सौगातें - इंदौर को मिली सड़कों की सौगात

मंगलवार को मध्यप्रदेश से जुड़ी 9500 करोड़ की सड़क परियोजना का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया, जिसमें इंदौर रीजन के लिए कई सड़कें मिली.

Nitin Gadkari inaugurates road plans for Indore
सड़कों का लोकार्पण

By

Published : Aug 25, 2020, 7:27 PM IST

इंदौर। केंद्र मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश से जुड़ी 9500 करोड़ की सड़क परियोजना का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया. इस भूमिपूजन और लोकार्पण का वर्चुअल कार्यक्रम इंदौर में भी आयोजित किया गया, रेसीडेंसी कोठी पर आयोजित हुए लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी और मंत्री तुलसी सिलावट शामिल हुए, कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहे.

सड़कों का लोकार्पण

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को 11427 करोड़ योजनाओं की सौगात दी, जिसमें से करीब 3,500 करोड़ के प्रोजेक्‍ट इंदौर और आसपास के क्षेत्रों के लिए हैं. जिसमे कुल 1361 किलोमीटर लंबी 45 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन इस कार्यक्रम में किया गया.

मंत्री ने जताया आभार
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि आज हुए कामों के लोकार्पण के बाद क्षेत्र के साथ प्रदेश को विकास के पंख लग जाएंगे और लोगों के जीवन को सुगम बनाने में मदद मिलेगी. तुलसी सिलावट ने बताया कि इंदौर से बैतूल 4 लेन राजमार्ग के विभिन्‍न हिस्‍सों के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया है, ये सड़क राष्‍ट्रीय महत्‍व की है क्‍योंकि ये देश के पश्चिमी हिस्‍से यानी पोरबंदर, राजकोट, अहमदाबाद को इंदौर, नागपुर, रायपुर होते हुए कोलकाता से जोड़ेगी, इससे इंदौर को सबसे अधिक लाभ मिलेगा. मंत्री तुलसी सिलावट ने भी इस मौके पर केंद्र सरकार और मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया.

सांसद ने दी जानकारी
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर के लिए ऐतिहासिक दिन है. इंदौर को बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. सांसद ने कहा कि मुंबई तक पहुंचने में जैसे बेहद कम समय लगता है वैसे ही अब देवास से ब्‍यावरा तक हाईवे बन जाने से आगरा होते हुए दिल्ली तक पहुंच आसान हो जाएगी, इससे इंदौर को फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details