मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

प्रापर्टी व्यवसायी के घर को चोरों ने बनाया निशाना - चोरी की वारदात

गांधी नगर थाना क्षेत्र में स्थित ऐलन सिटी कॉलोनी में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया और घर में रखे तकरीबन 9 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

Theft incident
प्रापर्टी व्यवसायी के घर में चोरी

By

Published : Jan 2, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 8:00 PM IST

इंदौर।इंदौर में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक घटना फिर सामने आई है. इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में स्थित कॉलोनी एलएनसीटी में रहने वाले प्रॉपर्टी व्यवसायी के घर को चोरों ने निशाना बनाया और घर में रखे लाखों रुपये सहित अन्य सामान चुरा कर फरार हो गए. घटना के समय लोग नए साल मनाने के लिए मैहर गए हुए थे. जैसे ही उन्हें घर के ताले टूटने की सूचना मिली तो उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद वह खुद घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

प्रापर्टी व्यवसायी के घर में चोरी

करीब 9 लाख की चोरी को दिया अंजाम

बताया जा रहा है कि चोरों ने घर में रखे तकरीबन पांच लाख का सामान व सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए. चोरों ने तकरीबन 9 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं पीड़ित का यह भी कहना है कि अलमारी में एक थैली में विभिन्न तरह के सिक्के भी रखे हुए थे लेकिन चोरों ने उस पर हाथ साफ नहीं किया. इसी के साथ घर में अन्य सामान भी रखा हुआ था, लेकिन चोरों ने सिर्फ नगद रुपया और सोने-चांदी के जेवरात पर ही हाथ किया.

कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था नहीं

जिस प्रॉपर्टी व्यवसायी के घर को चोरों ने निशाना बनाया वह कॉलोनी का रहवासी संघ का अध्यक्ष है. जिस तरह से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया उससे कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे है. पूरी कॉलोनी में सुरक्षा के नाम पर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. यहां तक की गार्ड की व्यवस्था भी नहीं है.

Last Updated : Jan 2, 2021, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details