इंदौर।प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग बाजारों में खरीदारी करने पहुंचते हैं. शहर के प्रमुख बाजार राजवाड़ा सराफा व कपड़ा बाजार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. त्योहारों के मद्देनजर यहां पहुंचने वाले लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े, इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी को लेकर यातायात विभाग ने ट्रैफिक व्यवस्था का नया प्लान जारी किया है.
धनतेरस से रहेगा नो व्हीकल जोन
यातायात विभाग पूर्व के एडिशनल एसपी रंजीत सिंह देवके के अनुसार वर्तमान में राजवाड़ा व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. वहीं धनतेरस से दीपावली तक पूरे बाजार के क्षेत्रों को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है.
राजवाड़ा कपड़ा बाजार और सराफा के क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन पहुंचते हैं. वाहनों के दबाव के चलते यहां आम जनता को परेशानियों का सामना करना ना पड़े इसलिए यातायात विभाग द्वारा यह व्यवस्था लागू की गई है.
यातायात विभाग द्वारा बाजार के दुकानदारों से भी अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़ा कर दुकानों तक पैदल जाने की अपील की है, ताकि अधिक संख्या में लोग आसानी से बाजारों में भ्रमण कर सकें. यातायात विभाग द्वारा जारी किए गए नई ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आम जनता को भी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.
विभिन्न चौराहों पर खड़े यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों को परिवर्तित मार्ग से जाने की समझाइश देते हुए आगामी दिनों के ट्रैफिक प्लान की जानकारी भी दी जा रही है. ताकि आने वाले दिनों में बाजारों में पहुंचने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े