मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर: अब विज्ञापन लगाए घूम रहे वाहनों से नगर निगम वसूलेगा टैक्स - revenue

नगर निगम इंदौर द्वारा राजस्व वसूली के लिए एक नई योजना शुरु की गई है.

इंदौर नगर निगम की सख्ती

By

Published : Feb 20, 2019, 12:47 PM IST

इंदौर। नगर निगम ने टैक्स वसूली के अंतर्गत शहर में विज्ञापन लगाए घूम रहे वाहनों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. अब ऐसे वाहनों से टैक्स वसूला जाएगा. निगम के द्वारा अधिक से अधिक राजस्व एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी वजह से नगर निगम लगातार ऐसे वाहनों पर नजर गड़ाए हुए है.

नगर निगम इंदौर ने शहरभर से होर्डिंग हटाने की कार्रवाई की थी. जिस दौरान विज्ञापन के लिए नए-नए तरीके इजाद किए गए थे. बता दें कि होर्डिंग हट जाने के कारण निगम को राजस्व में हानि उठानी पड़ रही थी. विज्ञापन के लिए भी बहुत कम संसाधन शहर में उपलब्ध थे. इसके चलते विज्ञापन एजेंसियों ने साइकिल, ऑटो रिक्शा और अन्य गाड़ियों पर विज्ञापन लगाना शुरू कर दिया था.

इंदौर नगर निगम की सख्ती

यही कारण है कि नगर निगम की नजर भी इन वाहनों पर पड़ी है. जिसके बाद से इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. इसका मुख्य कारण अधिक राजस्व वसूलना है. निगम अधिकारियों ने अपने सभी राजस्व अधिकारियों को ये निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की जांच करे, जो शहर में विज्ञापन लगाकर चल रहे हैं.

वहीं नगर निगम के द्वारा ऐसी संस्थाओं पर भी नजर रखी जा रही है, जो खुद की ब्रांडिंग के लिए बड़ी संख्या में विज्ञापन का उपयोग कर रहे हैं. निगम इन संस्थाओं पर भी सख्ती बरतने की तैयारी में है. शहर में कई नए काम शुरू होने जा रहे हैं, लेकिन राजस्व वसूली कम होने के कारण निगम को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. निगम अब राजस्व वसूली के लिए कई जगहों पर नियम लागू कर सख्ती दिखा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details