इंदौर।मेडिकल कॉलेजों के अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए जुलाई में कराई गई नीट (NEET 2022) की परीक्षा अब एक नए विवाद में फंसती दिखाई दे रही है. दरअसल नीट की परीक्षा पर उस वक्त विवादों में फंस गई, जब मध्य प्रदेश की रहने वाली एक छात्रा ने प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट में शून्य अंक मिलने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इतना ही नहीं, छात्रा ने परीक्षा में धांधली करके अपनी ओएमआर शीट बदले जाने का शक भी जाहिर किया है. NEET Controversy in MP
हाईकोर्ट ने सरकार से भी मांगा जवाब:छात्रा लिपाक्षी पाटीदार को जीरो अंक दिए जाने के मामले की सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के जस्टिस सुबोध अभ्यंकर ने मंगलवार को आदेश देते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) से छात्रा का मूल रिकॉर्ड मांगा है. जिसके बाद सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के वकील ने छात्रा का मूल रिकॉर्ड मंगाने के लिए एक हफ्ते भर की मोहलत मांगी, इसे अदालत ने मान लिया है. अब हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी, इसके साथ ही न्यायालय ने कहा है कि सरकार की तरफ से 30 तारीख तक छात्रा की याचिका पर संक्षिप्त जवाब पेश किया जाए.