मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर को मिला नदी पुनर्जीवन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार, चोरल नदी के संरक्षण से हासिल किया तीसरा स्थान - river rejuvenation

इंदौर जिला पंचायत द्वारा जिले की चोरल नदी के पुनर्जीवन के लिए किए गए प्रयासों पर यह पुरस्कार दिया गया है. चोरल नदी वैसे तो वार्षिक नदियों में शुमार नहीं है, यह केवल बारिश के समय ही बहती है, लेकिन पुनर्जीवन और संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों के बाद अब इस नदी में साल भर पानी बहता है, जिसके चलते नदी से सटे कई गांवों के हजारों लोगों तक इसका फायदा पहुंच रहा है.

चोरल नदी

By

Published : Feb 28, 2019, 10:10 PM IST

इंदौर। नदी पुनर्जीवन के लिए इंदौर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह पुरस्कार जिला पंचायत सीईओ नेहा मीणा को दिया. सरकार द्वारा नदी के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के लिए किए जाने वाले बेहतर प्रयासों के लिए यह पुरस्कार दिए गए हैं. इन पुरस्कारों में इंदौर को तीसरा स्थान मिला है.


इंदौर जिला पंचायत द्वारा जिले की चोरल नदी के पुनर्जीवन के लिए किए गए प्रयासों पर यह पुरस्कार दिया गया है. चोरल नदी वैसे तो वार्षिक नदियों में शुमार नहीं है, यह केवल बारिश के समय ही बहती है, लेकिन पुनर्जीवन और संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों के बाद अब इस नदी में साल भर पानी बहता है, जिसके चलते नदी से सटे कई गांवों के हजारों लोगों तक इसका फायदा पहुंच रहा है.

चोरल नदी


बता दें कि जिला पंचायत कई सालों से चोरल नदी के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के लिए काम कर रहा था, जिसके तहत नदी पर कई जगह स्टॉप डेम और बांध बनाकर पानी को रोका गया और नदी के पुनर्जीवन का काम किया गया है. बीते दिनों राष्ट्रीय समीक्षा टीम ने बीते इस पुनर्जीवन काम का निरीक्षण किया था, जिसके बाद इंदौर को यह राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details