भोपाल। अल-कायदा की देश भर में आत्मघाती हमले की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत पर हमला करने की सोच रखने वालों को पता होना चाहिए कि उन्हें मिटा दिया जाएगा. पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मुहम्मद पर 'आपत्तिजनक' टिप्पणियों से उत्पन्न विवाद के मद्देनजर आतंकवादी संगठन की ओर से धमकी दी गई है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत में किसी भी आतंकी संगठन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अल-कायदा का धमकी भरा पत्र: नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है. भारत पर हमला करने की सोच रखने वालों को पता होना चाहिए कि उन्हें मिटा दिया जाएगा'. उन्होनें कहा, 'अल-कायदा को अपने दायरे में रहना चाहिए, अगर वह भारत पर हमला करने के बारे में सोच रहा है, तो उसे खत्म कर दिया जाएगा'. अल-कायदा ने एक धमकी भरे पत्र में लिखा है कि अपने पैगंबर मुहम्मद के सम्मान के लिए वे दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में आत्मघाती हमलों के लिए तैयार हैं. धमकी भरे बयान में कहा गया है कि 'भगवा आतंकवादियों' को अब दिल्ली, मुंबई, यूपी और गुजरात में अपने अंत का इंतजार करना चाहिए.