मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP के गृह मंत्री की दो टूक, कहा- अपने दायरे में रहे अलकायदा, भारत पर हमला करने की सोच रखने वालों को मिटा दिया जाएगा - नुपुर शर्मा की कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी

पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मुहम्मद पर 'आपत्तिजनक' टिप्पणियों से उत्पन्न विवाद के मद्देनजर आतंकवादी संगठन की ओर से धमकी दी गई है. धमकी भरे बयान में कहा गया है कि 'भगवा आतंकवादियों' को अब दिल्ली, मुंबई, यूपी और गुजरात में अपने अंत का इंतजार करना चाहिए. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, भारत पर हमला करने की सोच रखने वालों को पता होना चाहिए कि उन्हें मिटा दिया जाएगा.

Narottam Mishra said on the threatening letter that Al Qaeda remained under its purview
धमकी भरे पत्र पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा अपने दायरे में रहे अलकायदा

By

Published : Jun 8, 2022, 5:35 PM IST

भोपाल। अल-कायदा की देश भर में आत्मघाती हमले की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत पर हमला करने की सोच रखने वालों को पता होना चाहिए कि उन्हें मिटा दिया जाएगा. पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मुहम्मद पर 'आपत्तिजनक' टिप्पणियों से उत्पन्न विवाद के मद्देनजर आतंकवादी संगठन की ओर से धमकी दी गई है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत में किसी भी आतंकी संगठन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

अल-कायदा का धमकी भरा पत्र: नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है. भारत पर हमला करने की सोच रखने वालों को पता होना चाहिए कि उन्हें मिटा दिया जाएगा'. उन्होनें कहा, 'अल-कायदा को अपने दायरे में रहना चाहिए, अगर वह भारत पर हमला करने के बारे में सोच रहा है, तो उसे खत्म कर दिया जाएगा'. अल-कायदा ने एक धमकी भरे पत्र में लिखा है कि अपने पैगंबर मुहम्मद के सम्मान के लिए वे दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में आत्मघाती हमलों के लिए तैयार हैं. धमकी भरे बयान में कहा गया है कि 'भगवा आतंकवादियों' को अब दिल्ली, मुंबई, यूपी और गुजरात में अपने अंत का इंतजार करना चाहिए.

Dynasty Politics in MP: पंचायत चुनाव में वंशवाद का बोलबाला! जानिए कांग्रेस-बीजेपी नेताओं के किन रिश्तेदारों ने ठोकी ताल

नरोत्तम मिश्रा की अल-कायदा को दो टूक: अल-कायदा के धमकी भरे पत्र में कहा गया है कि, वे न तो अपने घरों में और न ही अपनी किलाबंद सेना की छावनियों में शरण पाएंगे. कहा कि दुनिया भर के मुसलमानों के दिलों से खून बह रहा है और वे बदले और प्रतिशोध की भावनाओं से भरे हुए हैं. नुपुर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें पार्टी ने निलंबित कर दिया था. उनके द्वारा दिए गए 'विवादास्पद' बयान ने एक अंतरराष्ट्रीय हंगामा खड़ा कर दिया है. अफगानिस्तान, पाकिस्तान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत, बहरीन, इंडोनेशिया और ईरान सहित कई मुस्लिम देशों के साथ-साथ इस्लामिक सहयोग संगठन ने आधिकारिक तौर पर बयान का विरोध किया है और माफी की मांग की है.

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details