इंदौर: प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में निगम के कर्मचारी की बदमाशों ने पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है. मृतक के परिजन और अन्य लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था, परिजन आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं.
घटना अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के महावीर नगर की बताई जा रही है, बता दें जिस व्यक्ति की बदमाशों ने हत्या की है, वह निगम के उद्यान विभाग में मास्टर कर्मी के पद पर पदस्थ था. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह निगम में नौकरी करने के साथ ही पार्ट टाइम घर के पास मौजूद चौराहे के पर पानी बतासे का ठेला भी लगाता था. शनिवार रात को वह काम खत्म कर घर जा रहा था. इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर दो बदमाश आपस में लड़ रहे थे. देर रात क्षेत्र में विवाद होते देख बीच बचाव करने पहुंचे, लेकिन जिस व्यक्ति से विवाद हो रहा था. वह तो वहां से भाग गया और बदमाशों ने निगम कर्मचारी को निशाना बनाते हुए पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस ने देर रात ही घटनाक्रम को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं पूरे मामले में पुलिस पूछताछ में भी जुटी हुई है.
बता दें, मृतक प्रहलाद इंदौर नगर निगम के उद्यान विभाग में मास्टर कर्मी के पद पर पदस्थ था. वहीं परिवार में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह निगम की ड्यूटी खत्म होने के बाद घर से कुछ ही दूरी पर मौजूद एक चौराहे पर पानी बतासे का ठेला भी लगाता था. मृतक घर में अकेला कमाने वाला था. वहीं उसका भाई पैरालाइज्ड है, उसके दो छोटे बच्चे भी हैं फिलहाल घटना सामने आने के बाद पुलिस ने इस पूरे ही हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.