मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर में सफाई कर्मचारी की हत्या का मामला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - इंदौर में नगर-निगम कर्मचारी की हत्या

नगर-निगम के सफाई कर्मचारी की हत्या के आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस ने आरोपियों के घर पर रिमूवल कार्रवाई भी की है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इंदौर में सफाई कर्मचारी की हत्या
इंदौर न्यूज

By

Published : Jun 13, 2020, 10:27 AM IST

इंदौर। शहर के जूनी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों नगर-निगम के सफाई कर्मचारी की हत्या करने वाले बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी. पुलिस ने आरोपियों के घर पर रिमूवल कार्रवाई भी की है.

इंदौर में सफाई कर्मचारी की हत्या

सीएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि सफाई कर्मचारी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गोटू आदिवाल और उसके तीन साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जो फिलहाल फरार है. पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश में जुटी है. जबकि उन पर इनाम भी घोषित किया गया है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने में अपने सूत्रों की मदद भी ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details