इंदौर। शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए निगमायुक्त प्रतिभा पाल आज निरीक्षण पर निकलीं, जहां निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नाला टेपिंग कार्य के दौरान पूरी सतर्कता बरती जाए. एक भी जगह से खान या सरस्वती नदी में सीवरेज का पानी नहीं मिलना चाहिए. घरों या इमारतों से निकलने वाले पानी की आवक रोकी जाए और उसे योजना के हिसाब से लाइन के जरिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक भेजा जाए.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वैसे तो कई काम किए जा रहे हैं, लेकिन बस स्टैंड से गंगवाल बस स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क का काम अभी भी अधर में नजर आ रहा है. पहले जहां कोरोना महामारी के चलते सड़क निर्माण के काम पर रोक लगी थी तो वहीं अब बारिश के मद्देनजर काम को गति नहीं मिल पा रही है, इसलिए निगम कमिश्नर ने मौके का दौरा किया और अधिकारियों से निर्माण में आ रही परेशानियों को लेकर विस्तृत चर्चा भी की.