मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Cruise Party case में Indore पुलिस पहुंची Mumbai: एमडीएम Drugs केस की फिर खुली परतें, बड़ी हस्तियों से कनेक्शन की होगी जांच - मुंबई क्रूज डग्स पार्टी इंदौर कनेक्शन

मुंबई क्रूज पर पार्टी केस के तार इंदौर से जुड़ गए हैं. इंदौर के तीन युवक भी उस पार्टी में शामिल थे. अब इंदौर पुलिस भी अलर्ट नजर आ रही है. आईजी ने कहा है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

mumbai cruise party indore connection
क्रूज ड्रग्स पार्टी का इंदौर कनेक्शन

By

Published : Oct 5, 2021, 9:55 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 10:11 PM IST

इंदौर। NCB यानि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में क्रूज में (Mumbai Cruise Drugs Party)पार्टी करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था. खबर है कि पार्टी में इंदौर से भी छह युवक पहुंचे थे. जिनमें से 3 युवक इंदौर से पार्टी में शामिल हुए थे. अब इंदौर पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. आईजी ने इस पूरे मामले में काफी बारीकी से हर लेवल पर जांच की बात कही है.

ये मामला बहुत गंभीर है, इंदौर के 3 युवक भी पहुंचे थे मुंबई क्रूज पार्टी में

इंदौर के 3 युवक भी पहुंचे थे मुंबई क्रूज पार्टी में

क्रूज पार्टी में एनसीबी की कार्रवाई में इंदौर (Indore MDM Drugs Case)के भी तीन युवकों के नाम सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक इंदौर के छह युवकों ने क्रूज पर पार्टी मनाने के टिकट लिए थे. जिनमें से 3 युवक क्रूज पर पार्टी मनाने के लिए पहुंचे थे. इनमें श्रेयांश पाठक, करण जोशी और आयुष परपानी शामिल हुए थे. कपिल जाधवानी ,हुसैन आरिफ और रोहित मुलानी क्रूज पर पार्टी में शामिल नहीं हुए थे. लेकिन इन 6 लोगों ने क्रूज़ पर पार्टी मनाने का टिकट खरीदा था. फिलहाल जिस तरह से 3 लोगों के नाम सामने आए हैं, तो इस पूरे मामले में इंदौर आईजी ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

एमडीएम ड्रग्स केस की नए सिरे से हो रही जांच

इंदौर आईजी का कहना है कि केस(Mumbai Cruise Drugs Party काफी सेंसेटिव है. एनसीबी की ओर से पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है. लोकल लेवल पर भी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. इंदौर पुलिस ने ही सबसे पहले एमडीएम ड्रग्स के मामले में मुंबई सहित अन्य जगहों के तकरीबन तीन दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब क्रूज पार्टी में इंदौर (Indore MDM Drugs Case) के तीन लोगों के नाम सामने आने पर मामले में एक बार फिर नए सिरे से जांच की जा सकती है.

शादी के बाद पत्नी की कौन-सी जरूरत नहीं हुई पूरी, जो उसने पति के खिलाफ कर दिया केस

एमडीएम ड्रग्स केस में गिरफ्तार लोगों का क्रूज पार्टी से क्या कनेक्शन

आईजी हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है किअब एमडीएमए मामले में अब तक पकड़े गए आरोपियों की कुंडली फिर से खंगाली जा रही है. इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि कहीं इन आरोपियों ने क्रूज मामले में पकड़े गए लोगों को तो ड्रग्स सप्लाई (Indore MDM Drugs Case)नहीं की थी. इंदौर आईजी का यह भी कहना है कि जांच पड़ताल के लिए एक टीम को मुंबई भी भेजा जाएगा.

Last Updated : Oct 5, 2021, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details