मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर: विद्युत वितरण कम्पनी के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, 3 की मौत

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भी कई अधिकारी और कर्मचारी इसकी जद में आ गए हैं. पिछले 15 दिनों में विद्युत वितरण कंपनी के पोलोग्राउंड स्थित मुख्यालय पर तीन कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी है.

mpeb babus death
विद्युत कंपनी के 3 बाबूओं की मौत

By

Published : Apr 14, 2021, 10:38 PM IST

इंदौर। इंदौर में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण सरकारी विभागों के कई कर्मचारियों को भी अपनी चपेट में ले चुका है. आम जनता,पुलिस,स्वास्थ्य और अन्य विभागों में कोरोना संक्रमित लगातार पाए जा रहे हैं. ताजा मामला मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के भी कई अधिकारी और कर्मचारी इसकी जद में आ गए हैं. पिछले 15 दिनों में विद्युत वितरण कंपनी के पोलोग्राउंड स्थित मुख्यालय पर तीन कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी है.

इंदौर की 'तिकड़ी' बचाएगी मरीजों की जान, जानिए कैसे ?

कंपनी के 3 बाबूओं की मौत
इंदौर में पश्चिम झेत्र विद्युत वितरण कंपनी का पोलोग्राउंड में मुख्यालय है. यहां बीते 15 दिनों में 3 बाबूओं की कोविड पीड़ित होने से मौत हो चुकी है. कंपनी के आला अधिकारियों का भी कहना है कि पोलोग्राउंड मुख्यालय में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं अबतक करीब 40 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें कुछ पोलोग्राउंड स्थिति मुख्यालय के कर्मचारी हैं तो कुछ कर्मचारी शहर के अलग-अलग जोन के हैं. इन पॉजिटिव कर्मचारियों को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

दहशत में कंपनी के कर्मचारी
इंदौर के विद्युत वितरण कंपनी के कई अधिकारी और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के चलते यहां काम कर रहे कर्मचारी लगातार दहशत के माहौल में ड्यूटी कर रहे हैं और गर्मी के दिनों में शहर की बिजली वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाए हुए हैं. लेकिन जिस तरह से इंदौर में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए कंपनी को अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details