इंदौर।देश में टूरिज्म आधारित गतिविधियों के कारण लगातार पुरस्कृत होने वाले मध्य प्रदेश पर्यटन ने अब जल पर्यटन के एक बड़े प्रोजेक्ट के जरिए ओंकारेश्वर और गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को जोड़ने की तैयारी की है. विभाग का दावा है कि धार्मिक पर्यटन के साथ अब वाटर टूरिज्म को प्राथमिकता देते हुए ओंकारेश्वर को गुजरात की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जलमार्ग के जरिए सीधे जोड़ा जाएगा. इससे मध्य प्रदेश के लोग जल्द गुजरात तक पहुंच सकेंगे. पर्यटन विभाग जल्द ही नर्मदा नदी के माध्यम से पर्यटन का एक बड़ा क्षेत्र विकसित करने के इस फैसले पर अमल करने जा रहा है. (MP Water Tourism)
जल पर्यटन पर एमपी सरकार करेगी काम:कोरोना संक्रमण के बाद से प्रदेश की पर्यटन आधारित गतिविधियों की गति धीमी पड़ गई थी, लेकिन अब पर्यटन विभाग की कोशिश है कि ओंकारेश्वर को सीधे गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ा जाए. इससे मध्य प्रदेश के नर्मदा अंचल के साथ गुजरात तक जल पर्यटन का एक बड़ा सेक्टर स्थापित किया जा सकेगा. विभाग की कोशिश है कि बड़े क्रूज या मोटर बोट के जरिए करीब 300 किलोमीटर की यात्रा नर्मदा नदी के जरिए कराई जाए. इसे लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. विभाग का दावा है कि जल्द ही इस फैसले को अमल में लाया जाएगा.(Statue of Unity connect with Omkareshwar)