मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सांसद शंकर लालवानी ने किया नर्सिंग स्टाफ का सम्मान, जताया आभार

By

Published : May 13, 2020, 1:05 AM IST

विश्व नर्स दिवस के मौके पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने एक निजी अस्पताल में पहुंचकर नर्सों के साथ ही नर्सिंग स्टाफ का सम्मान किया.

MP Shankar Lalwani honored nursing staff in Indore
शंकर लालवानी ने किया नर्सिंग स्टाफ का सम्मान

इंदौर।विश्व नर्स दिवस के मौके पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने एक निजी अस्पताल में पहुंचकर नर्सों के साथ ही नर्सिंग स्टाफ का सम्मान किया. प्रतीकात्मक रूप में सम्मान करने पहुंचे सांसद ने सभी नर्सों को 24 घंटे कोरोना वायरस से लड़ने वाला योद्धा बताया और उनके इस काम के लिए आभार जताया.

शंकर लालवानी ने किया नर्सिंग स्टाफ का सम्मान

शंकर लालवानी ने कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच अपनी सेवाएं निरंतर देने वाले नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों का आभार भी व्यक्त किया. इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि, कोरोना वायरस महामारी के बीच लगातार अपनी ड्यूटी करने वाले नर्सिंग स्टाफ का दर्जा भी भगवान से कम नहीं है और इन्हीं के सहयोग से इस देश में जारी कोरोना वायरस से जंग जीती जाएगी.

नर्सिंग स्टाफ का सम्मान

दरअसल इन दिनों पूरा विश्व कोरोनावायरस जैसी संक्रमित बीमारी से जूझ रहा है, जिसका एक बड़ा व्यापक असर संपूर्ण भारत पर देखने को मिल रहा है. इस वायरस से लोगों की जिंदगी बचाने में डॉक्टरों और नर्सों की हम भूमिका रही है, जिसके चलते आज विश्व नर्स दिवस के मौके पर इंदौर में सांसद शंकर लालवानी ने निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ का सम्मान किया.

सीएम ने भी किया ट्वीट

इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर नर्सों का आभार जताया है. अपने ट्वीट में सीएम शिवराज ने कहा- आज नर्सों के बिना स्वस्थ और खुशहाल दुनिया की कल्पना भी असंभव है, ये स्वस्थ विश्व की जीवनरेखा हैं. करुणा, दया और सेवा के पर्याय सभी नर्स बहन - भाइयों को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर प्रणाम करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details