इंदौर।आर्थिक राजधानी होने की वजह से इंदौर में कई उद्योगपतियों के लग्जरी शौक भी हैं. इंदौर के एक फेमस उद्योगपति ने 10 करोड़ से अधिक की कार खरीद कर इंदौर में सनसनी फैला दी है. अब साढ़े 10 करोड़ की कीमत वाली रॉल्स रॉयस इंदौर की सड़कों पर दौड़ती दिखाई देगी. यह एमपी की सबसे महंगी और प्रीमियम लग्जरी कार होगी, जिसे इंदौर के उद्योगपति सुरेश सिंह भदौरिया ने हाल ही में खरीदा है. (MP Rolls Royce Cullinan)
इंदौर उद्योगपति के पास है सबसे महंगी कार:दुनिया की 30 सबसे महंगी कारों में शामिल रोल्स रॉयस कलिनन इंदौर के एक व्यक्ति ने खरीद ली है. उद्योगपति ने बताया कि इस कार को वह खरीदने के लिए काफी दिनों से प्रयासरत थे. इसी कड़ी में उन्हें यह जानकारी लगी कि हैदराबाद में शोरूम में यह कार आ चुकी है और उन्होंने हैदराबाद के एक शोरूम से इस कार को दस करोड़ 50 लाख रुपये देकर खरीदा है. यह अभी तक की सबसे महंगी कार इंदौर की है. इसके पहले इंदौर के चॉकलेट कारोबारी ने 3 करोड़ से अधिक की कार लाकर इंदौर में सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद अब सुरेश सिंह भदोरिया ने रोल्स रॉयस कलिनन खरीदकर सुर्खियां बटोरी है. (Indore Industrialist Bought Rolls Royce)