मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एमपी में कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू, बच्चे घर बैठकर देंगे एग्जाम

मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा बच्चों को घर पर बैठकर ही देनी है. जिसके लिए इंदौर में परीक्षा सामग्री उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र का वितरण किया गया. (MP pre board exam starts)

MP pre board exam starts
इंदौर में प्री बोर्ड परीक्षा शुरू

By

Published : Jan 20, 2022, 11:02 PM IST

इंदौर। प्रदेश में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर इंदौर में करीब 3 हजार मरीज सामने आए हैं. इसी बीच गुरुवार से प्रदेश भर में दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है. लोक शिक्षण विभाग के आदेश के बाद इस बार प्री बोर्ड परीक्षाएं टेक होम के रूप में संचालित की जा रही है. जहां घर बैठकर ही बच्चे परीक्षा दे सकते हैं. इसके चलते विद्यालयों से छात्रों को परीक्षा सामग्री उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र का वितरण किया गया. (MP pre board exam starts)

इंदौर में घर बैठकर बच्चें देंगे परीक्षा

कोरोना काल में घर बैठकर बच्चे देंगे परीक्षा
कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश में स्कूल बंद है. इसी बीच चालू हुई 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा में छात्रों को पहले तीन प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जा रही है. यह प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं छात्रों को 23 जनवरी तक जमा करनी होगी. जिसके बाद दूसरे विषयों की प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी. स्कूल में परीक्षा ना होने से बच्चों में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा कम होगा.

वैक्सीनेशन के लिए छात्रों को किया जागरूक
प्री बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा सामग्री के वितरण के दौरान स्कूलों में बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित किया गया. जो बच्चे वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. स्कूलों में अध्यापकों और प्राचार्य ने सामग्री वितरण के दौरान बताया कि वैक्सीनेशन की वजह से हर कोई अपनी जान बचा सकता है. वैक्सीन के माध्यम से इस संक्रमण से हर कोई बच सकता है. इसलिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है.

कोरोना गाइडलाइन का किया गया पालन
संक्रमण को देखते हुए जहां टेक होम परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है. इसी के चलते परीक्षा सामग्री वितरण में भी सावधानी बरतते हुए कक्षा और संकाय वार प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका वितरण के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई. स्कूलों में अलग-अलग कमरों में छात्रों को उपस्थित होकर यह सामग्री प्रदान की गई. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जा सके. (MP children give pre board exam from home)

ABOUT THE AUTHOR

...view details