इंदौर। प्रदेश में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर इंदौर में करीब 3 हजार मरीज सामने आए हैं. इसी बीच गुरुवार से प्रदेश भर में दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है. लोक शिक्षण विभाग के आदेश के बाद इस बार प्री बोर्ड परीक्षाएं टेक होम के रूप में संचालित की जा रही है. जहां घर बैठकर ही बच्चे परीक्षा दे सकते हैं. इसके चलते विद्यालयों से छात्रों को परीक्षा सामग्री उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र का वितरण किया गया. (MP pre board exam starts)
कोरोना काल में घर बैठकर बच्चे देंगे परीक्षा
कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश में स्कूल बंद है. इसी बीच चालू हुई 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा में छात्रों को पहले तीन प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जा रही है. यह प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं छात्रों को 23 जनवरी तक जमा करनी होगी. जिसके बाद दूसरे विषयों की प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी. स्कूल में परीक्षा ना होने से बच्चों में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा कम होगा.