इंदौर। मध्यप्रदेश में निकाय चुनावों की मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. हर जिले के लिए वरिष्ठ नेताओं की टीम तैनात करने के साथ कमलनाथ खुद मोर्चा संभालेंगे. (Kamalnath ready with helicopter) पीसीसी चीफ कमलनाथ हेलीकॉप्टर के साथ तैयार रहेंगे. गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कमलनाथ तत्काल स्पॉट पर पहुंचेंगे. कमलनाथ के साथ कांग्रेस की लीगल सेल की टीम भी साथ रहेगी. गड़बड़ी मिलने पर लीगल टीम के साथ किसी भी शहर में पहुंचने के लिए कमलनाथ का हेलीकॉप्टर तैयार रहेगा. (kamalnath helicopter legal team ready)
लीगल टीम के साथ विशेष हेलीकॉप्टर तैयार: कमलनाथ ने 17 जुलाई को प्रदेश की 11 नगर निगमों में होने वाली मतगणना के लिए विशेष व्यवस्था की है. मतगणना के दिन कमलनाथ भोपाल में बनाए गए विशेष चुनाव कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे प्रदेश की मतगणना पर नजर रखेंगे. साथ ही प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ मोबाइल पर संवाद कर स्थिति की जानकारी से रूबरू होते रहेंगे. मतगणना के दौरान किसी भी शहर में यदि किसी तरह की गड़बड़ी होने की सूचना मिली तो कमलनाथ लीगल टीम के साथ विशेष हेलीकॉप्टर से तत्काल उस शहर में पहुंच जाएंगे.