मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में नए साल का आगाज 100 करोड़ रुपये की चपत के साथ! जानिए सरकार ने ऐसा क्या किया?

MP में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है. इस फैसले से क्रिसमस और नए साल के जश्न पर तो असर पड़ेगा ही साथ ही होटल और रेस्तरां उद्योग को करोड़ो रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा.

hotel industry will suffer crores of rupees on new year
नए साल पर होटल उद्योग को लगेगी करोड़ों रुपये की चपत

By

Published : Dec 24, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 6:27 PM IST

इंदौर। कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे से सचेत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा रात्रिकालीन कर्फ्यू बहाल किए जाने से राज्य में नववर्ष के जश्न को लेकर 31 दिसंबर की रात आयोजित कई वाणिज्यिक कार्यक्रम गड़बड़ा गए हैं. इससे होटल और रेस्तरां उद्योग को करीब 100 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है.

करोड़ो का कारोबार प्रभावित

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुमित सूरी ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘रात्रिकालीन कर्फ्यू की बहाली के बाद 31 दिसंबर की रात के आयोजनों को लेकर हमारी तैयारियां जाहिर तौर पर प्रभावित हुई हैं. हमें ग्राहकों के लिए व्यवस्थाओं में बदलाव करते हुए नववर्ष की पार्टियों का समय घटाना पड़ा है.’ उन्होंने कहा कि राज्य में नववर्ष के जश्न को लेकर 31 दिसंबर की रात होटलों और रेस्तरांओं में आयोजित कार्यक्रमों से समूचे उद्योग को आमतौर पर करीब 500 करोड़ रुपये की कमाई होती है.

MP में लगेगा लॉकडाउन! कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सरकार ने दिए लॉकडाउन के संकेत

सुमित सूरी ने कहा, 'रात के कर्फ्यू के कारण हमें इस कमाई में 20 प्रतिशत यानी 100 करोड़ रुपये की कमी की आशंका है.' उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि 31 दिसंबर की रात कर्फ्यू में ढील दी जाए ताकि होटलों के ग्राहक और इनके कर्मचारी नववर्ष के आयोजनों के बाद बिना किसी परेशानी के घर पहुंच सकें. ओमीक्रोन के तेजी से फैलने के खतरे के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को घोषणा की थी कि राज्य में अब रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.

इनपुट - पीटीआई (भाषा)

Last Updated : Dec 24, 2021, 6:27 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details